शहरो के नाम बदलने पर हार्दिक बोले ‘125 करोड़ लोगों का नाम रख दें राम’
सम्भल। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरों का नाम बदले जाने पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि यदि सिर्फ नाम बदले जाने से कुछ भला होता हो तो बीजेपी देश के सभी 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दे।
हार्दिक पटेल ने कहा कि ‘अगर इस देश में सिर्फ शहरों के नाम बदलने से देश को सोने की चिड़ियां बना सकते तो मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का नाम राम रख देना चाहिए। इस देश में बेरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है और यह नाम और मूर्तियों के चक्कर में पड़े हुए हैं।’
उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों का राम नाम रख देने से क्या होगा? देश को गरीबी, बेरोजगारी से मुक्ति की जरूरत है। हार्दिक ने कहा कि पिछले 2 साल में उत्तर प्रदेश में सरकार ने कुछ नहीं किया।
उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि महोत्सव-2018 में भाग लेने पहुंचे गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि आज देश को धर्म के नाम पर जिस तरह जनता को भड़काया जाता ह। यहां इस धार्मिक जनसभा में धर्म के नाम पर मानवता, देशभक्ति एवं प्रेम का संदेश दिया जाता हैं।
हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों की पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ये देश धर्म के आधार पर नहीं बल्कि संविधान के आधार पर चलेगा।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्णन, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, हिन्दू महासभा के चक्रपाणि महाराज सहित कई जाने माने लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कराया। इसके बाद इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कराया गया और अब फैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है।