शशि थरूर ने कानून मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। थरूर ने रविशंकर प्रसाद के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए तिरुवनंतपुरम के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में थरूर ने कहा कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस वर्ष 28 अक्टूबर को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमे उन्हें हत्यारोपी कहकर सम्बोधित किया गया था।
थरूर ने कहा कि कानून मंत्री ने वीडियो में जो कुछ कहा वह पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है और उन्हें अपमानित करने वाला है। इस वीडियो में जो कुछ कहा गया है उससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है।
इससे पहले शशि थरूर ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से उनके अपमानजनक ट्वीट के लिए 48 घंटे के भीतर उनके बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि रविशंकर प्रसाद माफी मांगने के साथ ही ट्विटर से 2 मिनट 16 सेकंड का वीडियो डिलीट करें, नहीं तो इस मामले में कोर्ट में पेश होने को तैयार रहें।
इस पर रविशंकर प्रसाद ने माफ़ी मांगने और वीडियो को डिलीट करने की जगह उल्टा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की मांग कर डाली।
रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘यह बेहद बेशर्मी की बात है कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के छुटभैया नेता भी बेशर्मी और अत्यधिक शर्मनाक, अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।’