शर्मनाक : राजस्थान महिला आयोग के सदस्यों ने ली उत्पीड़न की शिकार महिला के साथ सेल्फी
जयपुर । राजस्थान में बुधवार को महिला आयोग सदस्य के घरेलू हिंसा व उत्पीड़न की शिकार एक महिला के साथ सेल्फी लेने के बाद आयोग की चेयरपर्सन सुमन शर्मा विवादों में आ गईं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर राज्य की भाजपा सरकार और महिला आयोग पर महिलाओं के प्रति असंवेदनशीद रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
सुमन शर्मा और उनकी साथी सौम्या गुर्जर पीड़िता से मिलने थाने गई थीं, उसी दौरान सेल्फी ली गई थी। सेल्फी में शर्मा अपनी साथी सौम्या और पीड़ित महिला के साथ काफी खुशमिजाज मूड में दिख रही हैं। पीड़िता ने दहेज के लिए 51,000 रुपए नहीं देने पर अपने पति और जेठ पर दुष्कर्म, अभद्र भाषा, उसके माथे और हाथ में अपशब्द गुदवाने का आरोप लगया है।
पीड़िता के साथ खींची सेल्फी के बाद उपजे विवाद पर आयोग की अध्यक्ष ने सदस्य से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि वह जब पीडिता से बातचीत कर रही थीं उसी दौरान आयोग की सदस्य ने सेल्फी को क्लिक किया। ‘‘मुझे इस बारे में पता नहीं है। मैं ऐसे कार्यों का समर्थन नहीं करती इसलिये मैंने आयोग की सदस्य से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।’’
सेल्फी फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शर्मा पर हमला किया है। कांग्रेस का कहना है कि महिला आयोग को इस तरह से किसी पीड़ित की सेल्फी लेने के मामले में आरोपी बनाना चाहिए। इस अपराध में आईपीसी की धारा 228 ए में केस दर्ज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला आयोग की सदस्या द्वारा सेल्फी लिया जाना एक गंभीर प्रकरण का मजाक उड़ाने जैसा है, जिसे संज्ञान में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।