शरद यादव बोले ‘घोषणा पत्र ईमान होता है लेकिन नीतीश ने ईमान बेच दिया’

शरद यादव बोले ‘घोषणा पत्र ईमान होता है लेकिन नीतीश ने ईमान बेच दिया’

पटना। आज पटना में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के एनडीए में शामिल होने के फैसले पर पार्टी ने मुहर लगा दी। वहीँ जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समानांतर बैठक करने वाले जदयू के बागी नेता शरद यादव ने जन अदालत का आयोजन किया।

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जन अदालत में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश उन्हें जदयू से निकालकर बेघर करना चाहते हैं। शरद ने कहा कि कुछ लोगों ने रास्ता बदला लेकिन मैं नहीं बदलूंगा। शरद ने कहा कि राज्य में हुआ गठबंधन पांच साल का वादा था। जनता ने हमें अमानत दी थी।

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र ईमान होता है लेकिन नीतीश ने ईमान बेच दिया। उन्होंने कहा कि साझी विरासत सम्मेलन के तहत पूरे विपक्ष को लामबंद करने का काम उन्होंने किया है।

शरद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश के 60 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और धर्म के नाम पर लोगों की हत्याएं हो रही हैं लेकिन सरकार के मुखिया मौन हैं। उन्होंने कहा कि बोली और कर्म में अंतर करने से देश नहीं चलेगा।

इसके बीच नीतीश और शरद यादव के समर्थक मुख्यमंत्री आवास के बाहर आपस में भिड़ गए। दरअसल जब शरद यादव के समर्थक बाइक पर सवार होकर उन्हें स्कॉट करते हुए हवाई अड्डे से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल लेकर जा रहे थे तभी सीएम आवास के बाहर शरद यादव समर्थकों ने नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की। इसके तुरंत बाद नीतीश के समर्थक भी वहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों गुटों के समर्थकों के बीच झड़प हुई। बाद में एसएसपी दल-बल के साथ वहां पहुंचे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital