शरद यादव फिर पहुंचेंगे राज्य सभा, ये पार्टी देगी साथ

शरद यादव फिर पहुंचेंगे राज्य सभा, ये पार्टी देगी साथ

पटना। जेडीयू के बागी सांसद शरद यादव एक बार फिर राज्य सभा पहुंचेंगे। जदयू से अलग होने के बाद राज्य सभा सदस्यता गंवा चुके शरद यादव को लालू प्रसाद यादव का साथ मिला है। वे राष्ट्रीय जनता दल से राज्य सभा पहुंचेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सभा के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार से शरद यादव और अशफाक करीम को राज्यसभा का नाम तय किया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे।

समझा जाता है कि जदयू से निष्कासन के बाद शरद यादव और लालू यादव के बीच आयी नजदीकियों के चलते शरद यादव को राजद उम्मीदवार के तौर पर राज्य सभा भेजा जा रहा है। शरद यादव ने बिहार में हो रहे अरारिया लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किया है।

बता दें कि शरद यादव को दिसंबर 2017 में जेडीयू की अपील के बाद राज्यसभा से अयोग्य करार दिया गया था। जेडीयू ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital