शरद यादव ने नई पार्टी बनाने का फैसला जनता पर छोड़ा

शरद यादव ने नई पार्टी बनाने का फैसला जनता पर छोड़ा

मधेपुरा। अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे के अंतिम दिन आज मधेपुरा में जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। ख़राब मौसम के बावजूद शरद यादव के जोश में कोई कमी नहीं नज़र आ रही थी। वहीँ लोगो ने उनका जमकर स्वागत भी किया। शरद यादव ने कहा है कि जदयू केवल नीतीश कुमार की ही नहीं बल्कि उनकी भी पार्टी है।

राज्य सभा में जदयू के नेता पद से हटाए जाने का ज़िक्र करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘अभी मैं बिहार की जनता से बात करने आया हूं और किसी तरह की प्रतिक्रिया अभी नहीं दे सकता। नई पार्टी बनाने के सवाल पर शरद ने कहा कि वह इसका फैसला जनता पर छोड़ रहे हैं।

शरद यादव ने कहा कि बिहार में जदयू की दो पार्टी बन चुकी है। एक सरकारी जिसमें नीतीश जी के पास कुर्सी की मोह रखने वाले लोग हैं जबकि दूसरी पार्टी जेडीयू की गैर सरकारी पार्टी है जिसके लोग सच्चे कार्यकर्ता और समर्थक हैं।

शरद यादव ने इमरजेंसी का हवाला देते हुए कहा, ‘जब मैं इंदिरा गांधी से नहीं डरा तो नीतीश कुमार से कैसे डर सकता हूं।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पार्टी उन्हीं नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो मेरे साथ हैं। नीतीश जी के खेमे के कई नेता हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं पर अनावश्यक दवाब बना रहे हैं।’

राजद में शामिल होने के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि ‘यह जेडीयू द्वारा फैलाया गया भ्रम है लेकिन ये सच है कि आरजेडी और जेडीयू के समर्थक बिहार दौरे में मेरे साथ हैं, लेकिन आरजेडी में शामिल होने की बात अफवाह है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital