शरद यादव ने तोड़ी खमोशी, कहा ‘मैं निर्णय से सहमत नहीं, इसके लिए नहीं मिला था जनादेश’

शरद यादव ने तोड़ी खमोशी, कहा ‘मैं निर्णय से सहमत नहीं,  इसके लिए नहीं मिला था जनादेश’

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के सांसद और वरिष्ठ नेता शरद यादव ने बिहार में नतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर अपनी ख़ामोशी तोड़ते हुए कहा कि वे बिहार में हुए निर्णय से सहमत नहीं हैं।

शरद यादव ने कहा कि जनता ने जनादेश इसके लिए नहीं दिया था। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। शरद यादव ने कहा कि जनता से करार तोडना सबसे बड़ी चीज़ है, लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया था।

इससे पहले शरद यादव ने बिहार प्रकरण पर खामोशी बनाये रखी थी लेकिन शरद यादव की ख़ामोशी से यह तय माना जा रहा था कि वे नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से हाथ मिलाये जाने नाराज़ हैं। बता दें कि अभी हाल ही में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि शरद यादव से उनकी फोन पर बात हुई है और वे उनके (लालू ) के साथ हैं।

कल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा ने भी शरद यादव से मुलाकात के बात कहा था कि शरद यादव बिहार में नीतीश कुमार द्वारा लिए गए फैसले से सहमत नहीं हैं। डी राजा ने कहा कि वे इस फैसले से आहत हैं।

इससे पहले नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़े जाने के बाद शरद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की थी। वहीँ कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी शरद यादव के साथ काफी लम्बी बातचीत की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital