शरद यादव गुट पहुंचा चुनाव आयोग, सिंबल और पार्टी पर ठोका दावा
नई दिल्ली। जदयू के बागी शरद यादव खेमे ने चुनाव आयोग पहुँच कर दावा किया है कि उनका गुट ही असली जनता दल यूनाइटेड है। शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचे शरद यादव के वकीलों ने चुनाव आयोग से कहा कि वह ”असल” पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं और राष्ट्रीय परिषद के ज्यादातर सदस्य उनके साथ हैं।
शरद यादव खेमे के वकीलों ने चुनाव आयोग के समक्ष पेश अपने दावे में कहा कि वह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. लिहाजा इसके सिंबल पर उनका दावा है।
शरद गुट के करीबी और पूर्व महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने कहा, ”हमारे वकील चुनाव आयोग गए. उन्होंने चुनाव आयोग से ये कहा कि जिन लोगों ने जेडीयू की स्थापना की थी, वही लोग शरद यादव के नेतृत्व में जदयू के असली हकदार हैं।”
उन्होंने यह भी कहा, ”हमने ये दावा पेश किया है चुनाव आयोग के सामने कि 14 राज्य यूनिटें हमारे साथ हैं ,ज्यादातर राज्यों के अध्यक्ष हमारे साथ हैं इसलिए जदयू हमारी है, हमारी ही रहेगी।”
लालू की रैली में भाग न लेने की चेतावनी देते हुए जनता दल यूनाइटेड द्वारा शरद यादव को पत्र लिखे जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। पत्र में शरद यादव से रविवार को पटना में होने वाली राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की रैली में शामिल नहीं होने के लिए कहा था।