शरद यादव के घर 5 बजे होगी असन्तुष्टो की बैठक, जदयू दो फाड़ होना तय!

शरद यादव के घर 5 बजे होगी असन्तुष्टो की बैठक, जदयू दो फाड़ होना तय!

पटना/नई दिल्ली। नीतीश कुमार द्वारा नाटकीय ढंग से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामने के बाद जदयू में बगावती सुर फूट पड़े हैं। जनता दल यूनाइटेड के कई सांसदों और विधायकों को नीतीश कुमार का बीजेपी से मिलन रास नहीं आ रहा। जदयू में बगावत के सुर फूट पड़े हैं। सूत्रों की माने तो जनता दल यूनाइटेड होना लगभग तय है।

पिछले 24 घंटे से बिहार में चल रहे सियासी ड्रामे के दौरान जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और सांसद शरद यादव की ख़ामोशी यूँ ही नहीं है। सूत्रों की माने तो शरद यादव स्वयं नीतीश के फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते और बीजेपी से किसी भी तरह के तालमेल के खिलाफ हैं। यही बड़ा कारण है कि शरद यादव ने खुद को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से भी अलग रखा है।

इस बीच बताया जा रहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने शरद यादव से फोन पर बात की है। सूत्रों के अनुसार आज शाम पांच बजे शरद यादव के घर नाराज नेताओं की बैठक होने जा रही है। इसमें जदयू के 6 सांसदों ने शामिल होने की हामी भरी है।

नीतीश कुमार को शुक्रवार (कल) विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है। इसलिए समझा जाता है कि आज शाम को असन्तुष्टो की बैठक के बाद जदयू सांसद पटना के लिए रवाना हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार जदयू के 24 विधायकों ने नीतीश कुमार के फैसले पर विरोध जताया है और ये विधायक शरद यादव के सम्पर्क में हैं।

सूत्रों ने कहा कि यह लगभग तय है कि नीतीश के फैसले के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड में बड़ी बगावत हो सकती है। हालाँकि सूत्रों ने कहा कि जदयू नेता शरद यादव को मनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए जदयू सांसद केसी त्यागी ने शरद यादव से फोन पर बात की है। शाम 7 बजे तक तस्वीर और साफ़ होने की उम्मीद है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital