शरद यादव की नई पार्टी को चुनाव आयोग की हरी झंडी, ये होगा नाम

शरद यादव की नई पार्टी को चुनाव आयोग की हरी झंडी, ये होगा नाम

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के बागी सांसद शरद यादव जल्द ही अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे। नई पार्टी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने पार्टी के नाम लोकतांत्रिक जनता दल को स्वीकार कर लिया है।

जदयू से अलग होने के बाद शरद यादव ने जदयू के नाम और सिबल पर दावा किया था लेकिन उनका दावा ख़ारिज हो गया था। इसके बाद शरद यादव और उनके समर्थको ने नई पार्टी बनाने के लिए चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया था।

शरद यादव ने दो नामो के लिए आवेदन किया था इनमे एक नाम समाजवादी जनता दल और दूसरा नाम लोकतांत्रिक जनता दल था। इन दो नामो में से चुनाव आयोग ने लोकतांत्रिक जनता दल को ह्री झंडी दे दी है। अब इस नाम के आवंटन की औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएँगी।

शरद यादव के करीबी सूत्रों की माने तो अगले महीने 18 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के पदाधिकारियों के नाम का एलान होगा। साथ ही पार्टी गठन की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी। शरद यादव समर्थकों का एक सम्मेलन बुलाया गया है।

शरद यादव 2019 के लोकसभा चुनावो के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाये जाने के प्रयासों में जुटे हैं। शरद यादव चाहते हैं कि अगले आम चुनावो में विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करे।

फ़िलहाल देखना है कि नई पार्टी बनने के बाद शरद यादव विपक्ष को एकजुट करने में किस हद तक सफल रहते हैं। इससे पहले शरद यादव गुजरात में भी अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital