शरद यादव की दो टूंक: सरकारी जेडीयू के हेड नीतीश हैं, मैं जनता के जेडीयू का नेता हूं

शरद यादव की दो टूंक: सरकारी जेडीयू के हेड नीतीश हैं, मैं जनता के जेडीयू का नेता हूं

पटना। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे जदयू नेता शरद यादव ने दो टूंक शब्दों में कहा कि वह किसी कार्रवाही से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकारी जनता दल के हैड हैं, मैं जनता के जनतादल यूनाइटेड का नेता हूँ।

बिहार में अपने कार्यक्रम के दौरान सोनपुर में अपनी पहली सभा को सम्बोधित करते हुए शरद यादव ने नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर हमला बोला। शरद यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया था और बीजेपी के साथ सरकार बनाकर इस जनता के जनादेश का यानी जनता का अपमान हुआ है, ये जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास को तोड़ा गया है। मैं सड़क पर लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि एक सरकारी जनता दल है, जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। एक जनता का जनता दल है, जिसके साथ बिहार की जनता है।

शरद यादव ने साथ ही यह भी कहा है कि कार्रवाई के डर से मैं अपने कदम पीछे खींचने वाला नहीं हूं। शरद यादव ने कहा कि हमने 5 साल के लिए गठबंधन किया था. 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital