शरद यादव का हमला: न विदेशो से काला धन वापस आया, न पनामा पेपर्स वालो पर कार्रवाही हुई

शरद यादव का हमला: न विदेशो से काला धन वापस आया, न पनामा पेपर्स वालो पर कार्रवाही हुई

नई दिल्ली। भले ही जदयू नेता नीतीश कुमार ने भले ही बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली हो लेकिन जदयू सांसद और वरिष्ठ नेता शारद यादव ने मोदी सरकार पर अपने हमले जारी रखे हैं।

शरद यादव ने मोदी सरकार को घेरते हुए विदेशो से काला धन वापस आने और पनामा पेपर्स में आये नामो पर कार्रवाही न होने का मुद्दा उठा कर एक बार फिर इस मामले को गरमा दिया है।

ट्विटर पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शरद यादव ने कहा कि न तो विदेशो से काला धन वापस आया है जो कि केंद की सत्ताधारी पार्टी के एक मुख्य स्लोगन था और न ही पनामा पेपर्स में आये नामो पर कोई कार्रवाही हुई है।

गौरतलब है कि शरद यादव बिहार में नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बनाने से नाराज़ हैं। बताया जाता है कि शरद यादव ने जदयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री बनने के अरुण जेटली के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं शरद यादव ने जदयू के असंतुष्ट सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें इस मामले में राष्ट्रीय दलों के नेताओं से बात करके फैसला लेने का आश्वासन भी दिया था।

शरद यादव विपक्ष की बीजेपी विरोधी मुहीम की अगुवाई करते रहे हैं और वे 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकता के लिए प्रयास कर रहे थे।

इससे पहले कल राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल को बताया था कि उनकी जदयू नेता शरद यादव से फोन पर बात हुई है और शरद यादव ने कहा है कि वे हमारे साथ हैं। वहीँ सूत्रों के अनुसार शरद यादव, नीतीश के साथ रहेंगे या कोई और विकल्प चुनेंगे, इस पार आज देर शाम तक फैसला ले सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital