शरद पवार ने कहा ‘गुजरात में कांग्रेस के आने वाले हैं अच्छे दिन’
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार का मानना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को पटखनी देने की स्थति में हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इससे कांग्रेस के अच्छे दिन आ सकते हैं।
शरद पवार बुधवार को महाराष्ट्र के नक्सलग्रस्त जिला गढ़चिरोली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के अच्छे दिन आने की भविष्यवाणी की। पवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मदद से गोरक्षकों को खुला छोड़ दिया गया है। इससे मुस्लिम और दलित खुद को असुरक्षित मान रहे हैं।
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि विकास दर मात्र 3 फीसदी है जबकि केंद्र सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने अलग विदर्भ राज्य की मांग का समर्थन किया और कहा कि लोकतंत्र में जनता की मांग पर विचार किया जाना चाहिए।
शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा शुरू है। शरद पवार का मानना है कि इस बार गुजरात चुनाव में बीजेपी का जादू काम नहीं कर रहा। वहीँ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर गुजरात की जनता का भरोसा बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनावो के नतीजे अप्रत्याशित होंगे और कांग्रेस के अच्छे दिन आने की पूरी सम्भावना है। पवार ने कहा कि इस बार बीजेपी के खिलाफ जनता वोट करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ में कहा था कि उनके अंदर नेतृत्व देने की क्षमता है, अब लोग राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं।