शरजील इमाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत

शरजील इमाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत

नई दिल्ली। देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी है। शरजील इमाम पर सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ में देश विरोधी भाषण देने का आरोप है। उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

शरजील इमाम की ज़मानत पर अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से विस्तृत आदेश जारी होना बाकी है। इस आदेश के जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि अदालत ने शरजील इमाम को ज़मानत देने के लिए क्या शर्तें लगाई हैं।

जेएसयू छात्र शरजील इमाम इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उन पर दिल्ली दंगो की साजिश रचे का भी आरोप है। शरजील इमाम को जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था।

आरोप है कि उसने 2019 में अपने भाषणों में कथित रूप से असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों को देश से अलग करने की धमकी दी थी। ये कथित भाषण उसने जामिया में 13 दिसंबर 2019 और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में 16 दिसंबर 2019 को दिए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital