शंकर सिंह वाघेला को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता!
गांधी नगर। गुजरात में कांग्रेस ने पार्टी के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला को पार्टी से बाहर कर दिया है। यह जानकारी खुद शंकर सिंह वाघेला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किये गए एक सम्मेलन में दी। वाघेला ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें 24 घंटे पहले पार्टी ने निकाल दिया है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने समर्थको का एक सम्मेलन आयोजित किया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने अपने विधायकों से इस सम्मेलन में शामिल न होने के लिए कहा था।
गुजरात में पिछले दिनों शंकर सिंह वाघेला और कांग्रेस आलाकमान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद वाघेला ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मिलने की इच्छा जताई थी। इतना ही नहीं वाघेला ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए पार्टी नेतृत्व के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाये थे।
पार्टी आलाकमान और वाघेला के बीच पैदा हुए तनाव के दौरान ही हुए राष्ट्रपति चुनाव में वाघेला समर्थको द्वारा क्रॉस वोटिंग कर एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दे दिए जाने के बाद हाईकमान ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया।
हालाँकि अभी पार्टी हाईकमान की तरफ से वाघेला के कांग्रेस निष्कासन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन शंकर सिंह वाघेला ने अपने जन्मदिन के अवसर आयोजित कार्यक्रम में मंच से यह जानकारी दी कि उन्हें कांग्रेस पार्टी ने बाहर निकाल दिया है।
Congress party ne mujhe 24 ghante pehle nikal diya yeh soch ke ki pata nahi main kya kehta; Vinaash kal vipreet buddhi: Shankersinh Vaghela pic.twitter.com/FNN5sM1RIt
— ANI (@ANI) July 21, 2017
बता दें कि शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस में शामिल होने से पहले बीजेपी में ही थे। करीब 6 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके वाघेला 1977 में पहली बार सांसद बने थे।
इसके बाद 1995 में जब बीजेपी की जीत हुई, जिसमें वाघेला ने अहम रोल निभाया, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया। इससे नाराज वाघेला ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया और 1996 में अपनी अलग पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी बनाई। फिलहाल में गुजरात में विपक्ष के नेता हैं।