वैंकया नायडू ने कहा “पीएम ने सदन में नहीं की टिप्पणी इसलिए नहीं मागेंगे माफ़ी”, हंगामा जारी

वैंकया नायडू ने कहा “पीएम ने सदन में नहीं की टिप्पणी इसलिए नहीं मागेंगे माफ़ी”, हंगामा जारी

नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा गुजरात चुनाव में पाकिस्तान कनेक्शन को जोड़कर पूर्व पीएम डा मनमोहन सिंह पर की गयी टिप्पणी को लेकर सदन में गतिरोध बरकरार है।

राज्य सभा के सभापति वैंकया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डा मनमोहन सिंह के बारे में टिप्पणी सदन में नहीं की थी। इसलिए सदन में इसका विरोध अनुचित है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मामले में माफ़ी नहीं मांगेंगे।

वहीँ कांग्रेस सदस्य अभी भी पीएम मोदी से माफ़ी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। राज्य सभा के सभापति द्वारा पीएम मोदी द्वारा माफ़ी न मांगे के बयान के बाद कांग्रेस ने हंगामा शुरु कर दिया और राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस सहित विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी अपने बयान पर खेद जताएं और मनमोहन सिंह से माफी मांगे। शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही इस मामले को लेकर गतिरोध बना हुआ है।

इस मामले को हल करने की पहल करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार दोपहर कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत की थी। बैठक में तय हुआ था कि सरकार की तरफ से अरुण जेटली और विपक्ष की तरफ से गुलाम नबी आजाद राज्यसभा में एक बयान दे सकते हैं।

इस मामले में सभापति वैंकया नायडू के बयान के बाद एक बार फिर विपक्ष ने पीएम मोदी के माफ़ी मांगने की मांग को लेकर राज्य सभा में हंगामा किया। जिसके चलते कार्रवाही में व्यवधान पड़ा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital