वेंकैया नायडू ने किया उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन

वेंकैया नायडू ने किया उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बतौर एनडीए उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन करने के दौरान उनके साथ पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेता मौजूद रहे।

नामांकन करने से पहले नायडू ने लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की थी। इससे पहले कल हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर तमाम नेताओं ने अपनी सहमति जताई।

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने महात्मा गाँधी के परपोते गोपाल कृष्ण गाँधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्ष के 18 राजनैतिक दलों का समर्थन हासिल है। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने वाली जनता दल यूनाइटेड ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के समर्थन के संकेत दिए हैं। वहीँ विपक्ष को बीजू जनता दल के फैसले का इंतज़ार है।

उपराष्ट्रपति पद के लिये निर्वाचक कालेज में 790 सदस्य हैं, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को निर्वाचक कालेज में जबर्दस्त बहुमत हासिल है। भाजपा सूत्रों ने विश्वास व्यक्त किया है कि 790 सदस्यों में से उसके उम्मीदवार को 500 से अधिक वोट मिल सकते हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिये मतदान 5 अगस्त को होना है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital