वीडियो : हथियारों से लैस ‘गौरक्षकों’ ने वीडियो में दी चेतावनी-हिंदू राज आने के बाद क्‍या होगा

नई दिल्ली । पंजाब के एक गौरक्षा दल का वीडियो वायरल होने से पता चल रहा है कि कथित गौरक्षकों की मंशा क्या है । गौ रक्षा दल पंजाब के फेसबुक पेज पर अपलोड किये गए वीडियो में कुछ कथित लोग अपने हाथो में धारदार हथियार और बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में गोरक्षा और इसको लेकर की जाने वाली हिंसा को जायज ठहराया गया है साथ ही वीडियो में हथियार लिए खड़े लोग अपने इरादे ज़ाहिर कर रहे हैं । ‘अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ काऊ सेविंग’ (Untold story of cow saving) के नाम से अपलोड किये गए इस वीडियो की बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना भी चल रहा होता है। इसमें चेतावनी दी गई है कि ‘हिंदुओं का राज आने’ के बाद क्‍या होगा। वीडियो में दिखता है कि कुछ युवकों का एक समूह भगवा कुर्ता पहने शख्‍स की अगुआई में एक बूचड़खाने पहुंचकर गोहत्‍या रोकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस ने पंजाब गौरक्षक दल के अध्यक्ष सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है । अभी इस मामले में और व्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital