वीडियो: वीवीआईपी कल्चर में फ्लाइट हुई लेट, केंद्रीय मंत्री पर जमकर भड़की महिला

वीडियो: वीवीआईपी कल्चर में फ्लाइट हुई लेट, केंद्रीय मंत्री पर जमकर भड़की महिला

नई दिल्ली। एक मौत में शरीक होने जा रही महिला इंफाल एयरपोर्ट पर उस समय केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस पर भड़क गयी जब उसे पता चला कि उसकी फ्लाइट को केंद्रीय मंत्री के आगमन के कारण रिशिड्यूल किया गया है।

केंद्रीय मंत्री के एयर पोर्ट पहुँचते ही महिला ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि उसे एक मौत में शामिल होने पटना जाना था, लेकिन आपके आने की वजह से मेरी फ्लाइट रिशिड्यूल की गयी है।

महिला ने गुस्से से केंद्रीय मंत्री से कहा कि मुझे जाने की जल्दी थी, मुझे किसी की मय्यत में शरीक होना था। वहां लोग मेरे इंतज़ार में शव को लेकर बैठे हैं। महिला ने अल्फोंस से लिखित में देरी का कारण बताने को भी कहा।

महिला की बात पर केंद्रीय मंत्री ख़ामोशी से उसकी बात सुनते रहे और बात में उन्होंने इस पर अफ़सोस जताते हुए एयरपोर्ट अधिकारीयों से महिला की फ्लाइट डिले होने का कारण पूछा।

महिला ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि फ्लाइट डिले होने के कारण शव में दुर्गन्ध आने लगेगी। मेरा कब तक वहां इंतज़ार होगा। इसके लिए कौन ज़िम्मेदार होगा। इस पर केंद्रीय मंत्री ने महिला की परेशानी को जायज करार दिया।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital