वीडियो: रिबन काटने के लिए कैंची न मिलने पर भड़के मुरली मनोहर जोशी, उखाड़ फेंका रिबन

वीडियो: रिबन काटने के लिए कैंची न मिलने पर भड़के मुरली मनोहर जोशी, उखाड़ फेंका रिबन

कानपुर। यहाँ कलेक्ट्रेट में सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी को उस समय गुस्सा आ गया जब उन्हें रिबन काटने के लिए कैंची मिलने में देरी हो गयी। कैंची न मिलने से भड़के मुरली मनोहर जोशी ने गुस्से से रिबन उखाड़ कर निकाल दिया।

बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, बीजेपी सांसद ने जिला अधिकारी कार्यालय से जुड़े लोगों को खरी खोटी भी सुनाई। इस बीच मुरली मनोहर जोशी की नाराजगी के बाद जब अधिकारी मौके पर कैंची लेकर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अब तो उद्घाटन हो गया है, अब कुछ नहीं हो सकता।

उन्होंने मौके पर मौजूद आधिकारियों से पूछा, “कौन है यहां का प्रबंधक, आपने मुझे यहां पर बुलाया है न।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब कैंची की जरूरत नहीं है, ऐसे ही मैंने उद्घाटन कर दिया। गुस्साए मुरली मनोहर जोशी ने एक अधिकारी को बदतमीज तक कह दिया।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital