वीडियो : राजस्थान में मीट ले जाते शख्स की कथित गौरक्षकों द्वारा पिटाई

नई दिल्ली । देश में फैली इन्टॉलरेंस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा । मध्य प्रदेश के मंदसौर में गौ मांस रखने का आरोप लगाकर दो मुस्लिम महिलाओं की पिटाई का मामला थम भी नही पाया था कि शनिवार को एक और ऐसी ही वीडियो सामने आ गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ गऊ रक्षक एक अकेले शख्स को ‘गाय’ का मांस ले जाने के आरोप में बुरी तरह पीट रहे हैं। इस वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है।

वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है। फेसबुक पर इसे प्रतीक सिन्हा नाम के शख्स ने शेयर किया था वहीं ट्विटर पर तो इसे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया था। वीडियो में दिख रहे एक शख्स के हाथ में तो पिस्टल भी है।

दिग्विजय सिंह ने जो वीडियो शेयर किया उसमें तो एक शख्स को बीजेपी से जुड़े होने का भी दावा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जो शख्स मारपीट कर रहा है वह बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के साथ देखा जा चुका है। वीडियो में शख्स को पीटते हुए एक ‘गऊ रक्षक’ कहता है, ‘तू मेरी मां को काटेगा ?’

क्या है वीडियो में:

वीडियो में दिखाया गया है कि एक सड़क पर कुछ लोगों ने एक अकेले शख्स को पकड़ रखा है। वे उसे बेहरमी के पीट रहे होते हैं। शख्स खुद को बचाने के लिए चिल्लाते हुए माफी मांग रहा होता है। लेकिन वे सभी लगातार उसे पीटते रहते हैं। वीडियो में मार रहे लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भी दिख रहे हैं। इसके साथ ही वे लोग आपस में कहते हैं कि मुंह पर नहीं मारना है।

वीडियो में एक बाइक की डिग्गी में मीट रखा हुआ भी दिखाया गया है। यह वीडियो कहां का है यह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन इसे राजस्थान का बताकर शेयर किया जा रहा है।


यह विडियो ट्विटर यूजर ने शेयर किया है । यह वीडियो कब का है लोकभारत इसकी पुष्टि नही करता ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital