वीडियो: मतदान से 48 घंटे पहले, महिला को पैसे देते हुए कैमरे में कैद हुए बीजेपी नेता येदुरप्पा
बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष येदुरप्पा कर्नाटक की गुंडूलपेट और नंजुनगढ़ विधानसभा में मतदान से 48 घंटे पहले एक महिला को पैसे देते हुए कैमरे में कैद हो गए।
विपक्ष ने इसे आचार संहिता का उलंघन बताते हुए मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है तथा चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांगी की है।
यह वीडियो शुक्रवार को मैसूर के पास गुंडूलपेट विधानसभा क्षेत्र के वडरा होसहल्ली गांव में रिकॉर्ड किया गया था। जो रकम वीडियो में दिखाई दे रही है, एक लाख रुपये की सहायता राशि है और जिस महिला को बीएस येदियुरप्पा यह रकम दे रहे हैं, वह उस किसान की पत्नी है, जिसने हाल ही में कर्ज़ के बोझ की वजह से खुदकुशी कर ली थी।
BJP Karnataka chief B S Yeddyurappa gives money to family of deceased farmer.Congress alleges violation of model code(bypolls) (7.4.17) pic.twitter.com/OhaI7MJnUj
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
पहले येदियुरप्पा ने यह रकम पूर्व मंत्री रेणुकाचार्य को इसी महिला को देने के लिए थमाई थी, लेकिन जब महिला उन्हें देखकर रोने लगी, तो येदियुरप्पा ने रकम को रेणुकाचार्य से लेकर खुद महिला को सौंप दिया।