वीडियो: बीजेपी चिंतित, वड़ोदरा में पीएम के रोड शो में नहीं उमड़ी पहले जैसी भीड़

वीडियो: बीजेपी चिंतित, वड़ोदरा में पीएम के रोड शो में नहीं उमड़ी पहले जैसी भीड़

वड़ोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ 12 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया लेकिन रोड शो में भीड़ न जुट पाना बीजेपी के लिए बड़ी चिंता का विषय है।

हालांकि इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी कई बार वड़ोदरा सहित गुजरात के कई शहरो में रोड शो कर चुके हैं और उनके हर रोड शो में उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ देखने को मिली थी।

पीएम मोदी के रोड शो में भीड़ न जुटने के पीछे बीजेपी नेता त्यौहारो को वजह बता रहे हैं लेकिन एन चुनाव से पहले पीएम मोदी के रोड शो में भीड़ न जुटने से बीजेपी के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरो को और गहरा कर दिया है।

गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह गुजरात के दौरे पर आये थे। उन्होंने अपने कार्यक्रम के दौरान कई परियोजनाओं के उद्धघाटन भी किये और अंत में उन्हें वड़ोदरा में रोड शो करना था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आयोजित करने के लिए बीजेपी ने 12 किलोमीटर का फासला तय किया था। रोड शो से पहले पीएम मोदी ने वड़ोदरा में एक रैली को भी सम्बोधित किया।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर जिले में घोघा को अरब सागर में खंभात की खाड़ी के पास दक्षिण गुजरात के भरुच जिले में दाहेज से जोड़ने वाली 31 किलोमीटर लंबी घोघा-दाहेज ‘रो-रो फेरी सेवा’ (नौका सेवा) के पहले चरण का शुभारंभ किया।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital