वीडियो: बीजेपी उम्मीदवार के मूँह से निकला “गुजरात में कांग्रेस की सरकार आ रही है”
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजेपी नेता सभा को सम्बोधित कर रहे हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सम्बोधित करने वाला व्यक्ति राधापुर से बीजेपी प्रत्याशी लविंग जी ठाकोर है।
वीडियो में लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार लविंगजी ठाकोर कहते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है। जब तक बीजेपी उम्मीदवार अपनी गलती में सुधार कर पाते तब तक उनका बयान कैमरों में कैद हो चूका था।
गुजरात विधानसभा चुनाव में लविंगजी ठाकोर राधनपुर सीट से मैदान में हैं। इस सीट पट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे युवा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर उनके सामने हैं।
लविंगजी ठाकोर पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन अल्पेश ठाकोर को टिकिट दिए जाने के बाद वो बीजेपी में चले गए और उन्हें पार्टी ने अल्पेश ठाकोर के समक्ष उम्मीदवार बना दिया। इस सीट पर करीब 67 प्रतिशत मतदाता ओबीसी समुदाय से हैं।
https://youtu.be/2xbnmmq_Tgw
राधापुर विधानसभा सीट पर शुरू से ही बीजेपी का दबदबा रहा है लेकिन इस बार अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस टिकिट पर मैदान में आने से उसकी राहें मुश्किल हो गयी हैं। बीजेपी ने ओबीसी बहुल क्षेत्र में अल्पेश ठाकोर के मुकाबले वर्तमान विधायक नागरजी ठाकोर का टिकट काटकर लविंगजी ठाकोर को मैदान में उतारा है।