वीडियो: पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का विरोध, Goback के नारे लगे
पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर बीजेपी एक राय नहीं है। इसका नज़ारा आज उस समय दिखा जब पटना में बीजेपी मुख्यालय के समक्ष कुछ स्थानीय नेताओं ने रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाये जाने का विरोध करते हुए “रविशकर प्रसाद गो बैक” के नारे लगाए।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने पटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर बीजेपी ने फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकिट काटकर उनके स्थान पर रविशकर प्रसाद को टिकिट दिया है।
पटना में बीजेपी मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इस सीट पर आर के सिन्हा को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए थे जबकि बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की राय जाने बिना रविशंकर प्रसाद को टिकिट दे दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ नारे लगाते हुए काले झंडे भी हवा में लहराए।
#WATCH Group of BJP workers protest outside Patna airport, raise slogans “Ravi Shankar Prasad, go back, go back! RK Sinha (BJP Rajya Sabha MP) zindabad, zindabad!” #Bihar #LokSabhaElections pic.twitter.com/mFBHaGdiCD
— ANI (@ANI) March 26, 2019