वीडियो: तीन तलाक पर क्या बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन तलाक पर कहा कि इसका राजनैतिकरण ना नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए मुस्लिम समाज से लोग आगे आएं और महिलाओं के हक के लिए लड़ें।
उन्होंने कहा कि हर महिला को अपनी बात कहने का हक है। पीएम ने कहा, “मुस्लिम समाज से प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे। मुस्लिम बेटियों पर जो के साथ जो गुजर रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। रास्ता निकालेंगे।”
बसवा जयंति के मौके पर विज्ञान भवन में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक को लेकर आज कितनी बड़ी बहस चल रही है। भारत की महान पंरपरा को देखते हुए मेरे अंदर एक आशा का प्रसार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस देश में समाज के भीतर से ही ताकतवर लोग निकलते हैं जो बुरी परंपराओं को नष्ट करते हैं। मुझे आशा है कि मुस्लिम समुदाय से ही ऐसे लोग सामने आएंगे। हिंदुस्तान के ही प्रबुद्ध मुस्लमान दुनिया को सिखाने की ताकत रखते हैं।
PM Narendra Modi speaking on the occasion of #BasavaJayanti at Vigyan Bhawan, Delhi https://t.co/5iAsm6FWUg
— ANI (@ANI_news) April 29, 2017