वीडियो : जब रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाक रेंजर ने मारी कोहनी तो भारतीय सैनिक ने जड़ दिया मुक्का
नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रिट्रीटिंग सेरेमनी के दौरान दोनों देशों के रेंजर्स अपनी बॉडी लेंग्वेज से तो आक्रामकता दिखाते ही हैं लेकिन इस बार बात बॉडी लेंग्वेज से मारपीट तक भी जा पहुंची है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत-पाकिस्तान रेंजर्स को आपस में मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रही घटना फ़िरोजपुर बॉर्डर की बताई जा रही है।
https://www.youtube.com/playlist?list=PLS6C_QeN16bNAz5sea4urSc559YQLMCJJ
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें