वीडियो: गुजरात में कांग्रेस के साथ आये केजरीवाल!, जनता से की वोट न बटने देने की अपील

वीडियो: गुजरात में कांग्रेस के साथ आये केजरीवाल!, जनता से की वोट न बटने देने की अपील

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात की जनता से अपना वोट न बटने देने की अपील की है। केजरीवाल ने गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश के लोगों की निगाह गुजरात पर लगी है।

उन्होंने गुजरात के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज जनता बहुत परेशान है, नोट बंदी और जीएसटी ने लोगों के काम धंधे बंद करा दिए हैं, लोग बेरोज़गार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ वोट करके आप देश की आवाज़ बन सकते हो।

आम आदमी पार्टी की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात की जनता के नाम अपील करते हुए कहा कि हमारा फ़र्ज़ बीजेपी को पराजित करना है।

केजरीवाल ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से गुजरात के लोगों से अपील करता हूँ कि जब वह वोट देने जाएं तो पूरे देश के बारे में सोचें। जहां आम आदमी पार्टी जीतती हो वहां आम आदमी पार्टी को देना जहां दूसरी कोई पार्टी जीतती हो और जो भी कैंडिडेट बीजेपी को हरा सकता हो उसे वोट दें। गुजरात में हमारा मकसद बीजेपी को हराना है।

राजनीति के जानकार गुजरात चुनाव को लेकर केजरीवाल की अपील के राजनैतिक मायने निकालने की कोशिश में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कांग्रेस के समर्थन में अपील जारी कर दी है। वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव को लेकर बेहद फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि किसी भी तरह सेकुलर मतों का विभाजन रोका जाना चाहिए जिससे बीजेपी की गति पर ब्रेक लगाया जा सके। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात की सभी विधानसभाओं पर उम्मीदवार न उतार कर सिर्फ चुनी हुई कुछ सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों का एलान किया है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital