वीडियो: गिरिराज की फिसली ज़ुबान, कहा ‘मोदी जी ने किया आतंकवाद का समर्थन’

वीडियो: गिरिराज की फिसली ज़ुबान, कहा ‘मोदी जी ने किया आतंकवाद का समर्थन’

पटना। बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस को कोसते कोसते इतना आगे निकल गए कि वे भूल गए कि क्या बोल रहे हैं। कांग्रेस के खिलाफ बोलते बोलते गिरिराज सिंह की ज़ुबान ने अचानक ट्रेक बदला और वे पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ ऐसा कह गए जिससे अब उनका मज़ाक बन रहा है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहले कांग्रेस पर जमकर निशाने लगाए लेकिन अचानक ही उन्होंने कहा कि ‘जब से मोदी जी की सरकार बनी है मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है। मोदी जी ने सेना को गाली दी है।’

गिरिराज सिंह ने जो कुछ कहा उसे पत्रकारों को भी समझने में थोड़ी देर लगी। दरअसल गिरिराज सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का नाम लेकर आरोप लगा रहे थे लेकिन अचानक ही उनकी ज़ुबान फिसली और उनके मूँह से पीएम नरेंद्र मोदी का नाम निकल गया।

जब पत्रकारों को गिरिराज सिंह की बात समझ आयी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़ी देर हंसी का माहौल रहा। मीडिया कर्मियों ने खुद ही अंदाजा लगा लिया कि गिरिराज सिंह की ज़ुबान फिसल गयी है और वे भूल गए कि अब किसके बारे में बोल रहे हैं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital