वीडियो : अफरा तफरी का चौथा दिन, आज भी बैंको और एटीएम पर लंबी लाइने
नई दिल्ली । पांच सौ और हज़ार रुपये की नोट बंदी के बाद जनता में फैली अफरा तफरी आज चौथे दिन भी जारी है । मयूर विहार में पूरी रात एटीएम की लाइन में लोगों को खड़े देखा गया । वहीँ मुस्लिम बाहुल्य कई इलाको में 8 तारीख के बाद से अब तक पैसे न पड़ने से एटीएम धूल चाट रहे हैं ।
देश की राजधानी दिल्ली में भी सुबह 8 बजे से ही बैंको के सामने लंबी कतारें लगना शुरू हो गयीं । नोट बंदी से तकलीफें झेल रहे लोग बेहद निराश और गुस्से में हैं । आज रविवार के दिन छुट्टी मनाने की जगह उन्हें एटीएम और बैंको की लाइन में लगना पड़ रहा है ।
लोगों का कहना है कि काले धन के नाम पर आम जनता को तकलीफ दी जा रही है । लोगों ने कहा कि बड़े लोगों को कोई दिक्कत नही वे बैंक में पिछले दरवाजे से अपने नोट बदल रहे हैं जबकि आम आदमी को पुरे दिन लाइन में लगना पड़ रहा है ।
While Modi enjoys in Japan common man feeling angry Axis Bank at south Ex 2 shut at 3:15pm & left us cashless @CNNnews18 @Zakka_Jacob pic.twitter.com/ncz9ovp7wW
— Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) November 12, 2016
महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहज़ाद पूनावाला ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक विडियो भी शेयर किया है जिसमे लोग बैंक के खिलाफ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं ।
Thanks @narendramodi #AchheDin
Queue in front of Bank/ATM #Chaos of #DeMonetisation #बैंको_में_कतार_मोदी_जी_फरारpic.twitter.com/lfYo3LojC2— Gopi Shah⚇ (@gops333) November 12, 2016