वीडियो : अफरा तफरी का चौथा दिन, आज भी बैंको और एटीएम पर लंबी लाइने

नई दिल्ली । पांच सौ और हज़ार रुपये की नोट बंदी के बाद जनता में फैली अफरा तफरी आज चौथे दिन भी जारी है । मयूर विहार में पूरी रात एटीएम की लाइन में लोगों को खड़े देखा गया । वहीँ मुस्लिम बाहुल्य कई इलाको में 8 तारीख के बाद से अब तक पैसे न पड़ने से एटीएम धूल चाट रहे हैं ।

देश की राजधानी दिल्ली में भी सुबह 8 बजे से ही बैंको के सामने लंबी कतारें लगना शुरू हो गयीं । नोट बंदी से तकलीफें झेल रहे लोग बेहद निराश और गुस्से में हैं । आज रविवार के दिन छुट्टी मनाने की जगह उन्हें एटीएम और बैंको की लाइन में लगना पड़ रहा है ।

लोगों का कहना है कि काले धन के नाम पर आम जनता को तकलीफ दी जा रही है । लोगों ने कहा कि बड़े लोगों को कोई दिक्कत नही वे बैंक में पिछले दरवाजे से अपने नोट बदल रहे हैं जबकि आम आदमी को पुरे दिन लाइन में लगना पड़ रहा है ।

 

महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहज़ाद पूनावाला ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक विडियो भी शेयर किया है जिसमे लोग बैंक के खिलाफ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital