विहिप रैली में संघ नेता ने कहा “भीख नहीं मांग रहे, राम मंदिर के लिए कानून बनाये सरकार’
![विहिप रैली में संघ नेता ने कहा “भीख नहीं मांग रहे, राम मंदिर के लिए कानून बनाये सरकार’](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2018/12/bhaiya-ji-joshi.jpg?fit=800%2C450&ssl=1)
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद की रैली को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाहक सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि सरकार ये न सोचे कि हिन्दू राम मंदिर निर्माण के लिए भीख मांग रहे हैं बल्कि ये हिन्दुओं का हक है।
भैयाजी जोशी ने अपने संबोधन में सुप्रीम कोर्ट पर भी टिप्पणी करते हुए कहा है कि न्यायालय की प्रतिष्ठा बनी रहनी चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर सुनवाई को जनवरी तक के लिए टाल दिया था।
भैयाजी जोशी ने कहा कि न्यायालय को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। संघ नेता ने कहा, ‘जिस देश में न्याय व्यवस्था, न्यायालय के प्रति अविश्वास हो उसका उत्थान संभव नहीं, इस पर भी न्यायालय विचार करे।’
भैयाजी जोशी ने कहा, ‘सत्ता में बैठे लोगों ने भी घोषणा की है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, अब संकल्प पूरा करने का समय आ गया है। बिना झिझक के उन्हें इसे पूरा करना चाहिए।’ संघ सरकार्यवाहक ने कड़े शब्दों में कहा, ‘सत्ता में बैठे लोगों को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए, हम भीख नहीं मांग रहे हैं।’
संगठन ने मंदिर निर्माण के अपने पूर्व चरण के दौर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्य के राज्यपालों से मुलाकात की थी। आने वाले चरण में वे मंदिरों और मठों में धार्मिक अनुष्ठान और प्रार्थना करेंगे।’ यह अभियान प्रयाग में साधु-संतों की ‘धर्म संसद’ के साथ संपन्न होगा। अंतिम ‘धर्म संसद’ 31 जनवरी और एक फरवरी को आयोजित होगी।
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र से शुरू होने जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस लगातार कानून बनाकर मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। दिल्ली में आज हुई विहिप की रैली को भी इसी दबाव का हिस्सा बताया जा रहा है। फ़िलहाल देखना है कि संसद के शीतकालीन सत्र में राम मंदिर को लेकर सरकार का रुख क्या रहता है।
हालाँकि सरकार यह भी जानती है कि यदि वह राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाती है तो यह न सिर्फ सुप्रीमकोर्ट के सम्मान के खिलाफ होगा बल्कि इस अध्यादेश को भी सुप्रीमकोर्ट में चुनौती देकर इस पर स्टे लिया जा सकता है।