विहिप ने बुलाई बैठक, राम मंदिर पर हो सकता है बड़ा एलान

विहिप ने बुलाई बैठक, राम मंदिर पर हो सकता है बड़ा एलान

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद ने 5 अक्टूबर को दिल्ली में राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकता है।

इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास, साध्वी ऋतम्भरा समेत 36 प्रमुख संतों को न्‍योता दिया गया है। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया जाना है। ये बैठक दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में होगी।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष बने वीएस कोकजे ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि विश्व हिंदू परिषद का सबसे बड़ा काम अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद के निपटारे का है। कानून के दायरे में या कानून बनाकर या अन्य किस तरह से रास्ता निकल सकता है, उस पर काम चल रहा है।

गौरतलब है कि अयोध्या में विवादित भूमि के मालिकाना हक को लेकर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई चल रही है। देश की सर्वोच्च कोर्ट में सुनवाई के चलते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अयोध्या में संतो के एक सम्मेलन में कोर्ट का फैसला आने का इंतज़ार करने को कहा था।

इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने यहाँ तक कहा कि जब प्रभु रामजी की इच्छा होगी तभी राम मंदिर बनेगा। योगी आदित्यनाथ के बयान से साफ़ था कि बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर कोर्ट के फैसले का इंतज़ार करेगी।

वहीँ अब 5 अक्टूबर को विश्व हिन्दू परिषद् की होने जा रही बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्यों कि विश्व हिन्दू परिषद में हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन भी हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital