विसनगर दंगा: हार्दिक पटेल दोषी करार, दो साल की सजा का एलान

विसनगर दंगा: हार्दिक पटेल दोषी करार, दो साल की सजा का एलान

अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सहित तीन लोगों को विसनगर दंगा मामले में दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग करते हुए पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व किया था । इस दौरान मेहसाणा के विषनगर में दंगा हो गया था।

हार्दिक के अलावा विसनगर कोर्ट ने जिन दो और लोगों को दोषी करार दिया गया है उनमें लालजी पटेल का भी नाम शामिल है। जबकि इस मामले में 14 अन्य लोगों को बरी कर दिया गया है।

आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की पहली घटना 23 जुलाई 2015 को भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में हुई थी। इस दौरान उनके दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी।

वहीँ जानकारी के मुताबिक कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हार्दिक पटेल की तरफ से उसी कोर्ट से ज़मानत की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। कानून के जानकारों के अनुसार तीन साल से कम की सजा के मामले में उसी कोर्ट से ज़मानत मांगी जा सकती है।

इससे पहले अभी हाल ही में हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण के लिए एक बार फिर आंदोलन छेड़ने का एलान किया था। फेसबुक लाइव के माध्यम से हार्दिक ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का एलान किया। हार्दिक पटेल ये भूख हड़ताल 25 अगस्त से शुरू करने वाले थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital