विपक्ष ने मोदी सरकार के बजट को नकारा, कांग्रेस ने बताया “खोखला बजट”

विपक्ष ने मोदी सरकार के बजट को नकारा, कांग्रेस ने बताया “खोखला बजट”

नई दिल्ली। मोदी सरकार – 2 द्वारा आज पेश किये गए 2019-2020 के बजट को विपक्षी दलों ने ख़ारिज कर दिया है। जहाँ कांग्रेस ने बजट को खोखला करार दिया है वहीँ तृणमूल कांग्रेस ने इस बजट को सपने बेचने वाला बजट बताया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने बजट को खोखला करार दिया। उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार बजट में क्‍या कहना चाहती है, यह स्‍पष्‍ट नहीं है।

चिदंबरम ने कहा कि निर्मला सीतारमण का बजट भाषण अस्‍पष्‍ट है। इस भाषण को सुनकर आप यह नहीं जान सकते कि सरकार क्या करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘सरकार लोगों को यह नहीं बताती कि कुल राजकोषीय घाटा क्या है, वे किससे डरते हैं?’ चिदंबरम ने इसके साथ ही बजट में डिफेंस, मिड डे मिल, मनरेगा के लिए आवंटन का कोई जिक्र नहीं होने पर भी सवाल खड़े किए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये गए बजट को बहुजन समाज पार्टी ने पूँजीपतियों की मदद करने वाला बताया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह बजट प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर कुछ बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की ही हर प्रकार से मदद करने वाला है। इससे दलितों व पिछड़ों के आरक्षण को ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, किसान व ग्रामीण समस्या और भी जटिल होगी।

वहीँ बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह सिर्फ एक ड्रीम बजट है। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार अब भी केवल सपने बेच रही है और भला नहीं कर रही है। सपने से दूर है बजट। यह आम लोगों के लिए एक बुरा सपना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital