विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम का एलान: हरियाणा में लागू होगा एनआरसी

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम का एलान: हरियाणा में लागू होगा एनआरसी

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया है कि हरियाणा में भी एनआरसी लागू किया जाएगा। रविवार को खटटर ने ये एलान करते हुए कहा कि हम हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करेंगे।

खट्टर ने पंचकूला में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एच एस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवासों पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे।’

गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनावो में मद्देनज़र मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ‘महासंपर्क अभियान’ के तहत राज्य के प्रभुत्व नागरिको से मुलाकात कर रहे हैं। रविवार को मनोहर लाल खट्टर ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एच एस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि ‘मैं महासंपर्क अभियान के तहत उनसे मिला. इस अभियान के तहत हम महत्वपूर्ण नागरिकों से मुलाकात करते हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एच एस भल्ला एनआरसी पर भी काम कर रहे हैं और शीघ्र ही असम जायेंगे। मैंने कहा कि हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे और हमने भल्लाजी का समर्थन और उनके सुझाव मांगे।’

वहीँ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य में एनआरसी लागू किये जाने के एलान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो भी कहा, वह कानून है। विदेशियों को यहां से जाना होगा। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह विदेशियों की पहचान करे।

बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव विश्लेषकों की माने तो चुनाव में एंटी इंकम्बेंसी के डर से बीजेपी एनआरसी को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital