विधानसभा उपचुनाव: दो पर बीजेपी, एक पर लेफ्ट फ्रंट और एक पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली। चार राज्यों में हुए चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, एक सीट पर लेफ्ट फ्रंट और एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
उत्तर प्रदेश की हमीरपुर और त्रिपुरा की बाधरघाट विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जबकि केरल की पाला सीट पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
उत्तर प्रदेश की हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के युवराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज प्रजापति को हराया है। युवराज सिंह को 74500 मत मिले हैं जबकि सपा को 57300 मत मिले। हमीरपुर विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में हाई कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता खत्म होने से यह सीट रिक्त हुई थी।
वहीँ त्रिपुरा की बाधरघाट विधानसभा सीट पर भाजपा की मिनी मजूमदार विजयी रहे। उन्होंने सीपीआई-एम के बुलती बिस्वास को 5276 मतों के अंतर से हराया है। यह सीट भाजपा के विधायक रहे दिलीप सरकार के निधन के कारण खाली हुई थी।
केरल की पाला सीट पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के मणि सी कप्पन विजयी हुए हैं। उन्होंने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार जोस टॉम को पराजित किया। पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के अप्रैल में निधन के चलते यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी। मणि ने पांच दशक तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया।
छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा विजयी हुई हैं। उन्होंने अपने निटकतम प्रतिद्वंदी भाजपा की ओजस्वी मंडावी को 11192 वोटों से हराया। नक्सल हिंसाग्रस्त दंतेवाड़ा की यह सीट भाजपा के विधायक की हत्या के बाद खाली हुई थी।