विदेश जाने से नाराज युवक ने डिप्टी सीएम सिसोदिया पर फेंकी स्याही

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर उपराज्यपाल कार्यालय के बाहर स्याही फेंकी गई। ये घटना तब हुई जब सिसोदिया एलजी नजीब जंग से मुलाकात करने के बाद कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। स्याही फेंकने वाले युवक का नाम ब्रजेश शुक्ला बताया गया है। उसका कहना है कि वह सिसोदिया के विदेश दौरे से नाराज था।

इस घटना से आहत शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विरोधी सिर्फ स्याही फेंकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की घटिया राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि स्याही फेंककर मुद्दों को भटकाया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करके रहेंगे।

वहीं, उप मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने वाला ब्रजेश शुक्ला करावल नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल से मिलकर आ रहे थे इसी दौरान पहले से खड़े ब्रजेश शुक्ला ने स्याही फेंक दी। उसका कहना है कि वह सिसोदिया के विदेश दौरे से नाराज था। ब्रजेश का कहना है कि जब दिल्ली में लोग डेंगू-चिकनगुनिया से पीड़ित हैं, ऐसे में विदेश जाना दिल्ली के लोगों के पैसे की बर्बादी है।

युवक द्वारा मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंके जाने से खफा आप नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने घर में घुसकर हमारे 20 जांबाज मार डाले। फर्जी राष्ट्रवादियों ने एलजी द्वारा तलब मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंक कर पाक से बदला लिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital