विकास में मामले में उत्तराखंड ने मोदी सरकार को पछाड़ा
देहरादून । उत्तराखंड में तमाम राजनैतिक उठापटक चलने के बावजूद विकास में मामले में मोदी सरकार को पछाड़ दिया है । अर्थ एवं संख्या निदेशालय और केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के ताजे आंकड़ों के मुताबिक राज्य के लोगों की सालाना आय में न सिर्फ भारी वृद्धि हुई है, बल्कि आर्थिक विकास दर का ग्राफ भी तेजी से चढ़ा है।
वित्तीय वर्ष 2014-15 में जहां प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,34,784 रुपये आंकी गई थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय 1,51,219 रुपये सालाना पहुंच गई है।
शनिवार को राज्य सरकार ने अर्थ एवं संख्या निदेशालय और केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय से मिले आंकड़े जारी किए।
इनमें बताया गया कि आर्थिक विकास दर के मामले में उत्तराखंड ने न सिर्फ अच्छी खासी प्रगति की है, बल्कि केंद्र को भी पीछे छोड़ दिया है।
8.70 फीसदी पहुंची विकास दर, केंद्र यहां भी पीछे :
साल 2014-15 में जहां प्रदेश की आर्थिक विकास दर पांच फीसदी थी, साल 2015-16 में वह 8.70 फीसदी पर पहुंच गई है। बता दें कि साल 2014-15 में देश की आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी रही थी जो कि वर्तमान में 7.6 फीसदी पर अटकी है। वहीं, उत्तराखंड ने एक साल में पांच फीसदी से छलांग लगाकर 8.70 फीसदी की दर हासिल की।
अब इसे आंकड़ों की बाजीगरी कहें या राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों का कमाल। मुख्यमंत्री हरीश रावत दावा यही कर रहे हैं कि प्रति व्यक्ति आय में अप्रत्याशित वृद्धि उनकी सरकार की अच्छी आर्थिक नीतियों का नतीजा है।
सकल राज्य घरेलू उत्पाद में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी :
अर्थ एवं संख्या निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक सकल राज्य घरेलू उत्पाद में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। साल 2014-15 में सकल राज्य घरेलू उत्पादन जहां 1,40,790 करोड़ रुपये अनुमानित था, वहीं 2015-16 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,53,041 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। केंद्र की ओर से 31 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर चालू वित्तीय वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने की संभावना है। जबकि वित्तीय वर्ष 2014-15 में आर्थिक विकास दर 7.2 प्रतिशत रही है।
खेती, औद्योगिक विकास, सेवा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति :
आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य ने कृषि, औद्योगिक विकास और सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। साल 2015-16 में कृषि की विकास दर 4.21 फीसदी, औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर 6.83 फीसदी तथा सेवा क्षेत्र की विकास दर 11.77 फीसदी रही है।
‘आर्थिक विकास दर और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि सरकार की अच्छी आर्थिक नीतियों का परिणाम है।’ -हरीश रावत, मुख्यमंत्री