वाह वसुंधरा सरकार: गरीबो के घर पर लिखवाया “मैं गरीब परिवार से हूँ”
जयपुर। राजस्थान की वसुंधरा सरकार का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे दौसा जिले में बीपीएल कार्ड धारकों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी आदेश के आदेश पर बीपीएल कार्ड धारकों के घरों की दीवारों पर लिखा गया है कि “वह गरीब हैं और एनएफएसए के तहत गेहूं लेते हैं”।
दीवारों पर गरीब होने की बात लिखकर सरकार ने सार्वजनिक रूप से इन लोगों पर गरीब होने का ठप्पा लगा दिया गया है। सरकार के इस कारनामे से बीपीएल धारक परिवार काफी शर्म महसूस कर रहे हैं।
मामले ने जब तूल पकड़ा तो प्रदेश कांग्रेस ने राजस्थान सरकार को निशाने पर ले लिया है। जबकि सरकार की ओर से सफाई दी गई है कि कांग्रेस की सरकार में ऐसे लोगों को बीपीएल कार्ड धारक बना दिया गया है जो इसके पात्र नहीं थे अब इन लोगों को स्कीम से बाहर रखने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें