वाराणसी में लगे पीएम मोदी के लिए ‘लापता सांसद’ के पोस्टर

वाराणसी में लगे पीएम मोदी के लिए ‘लापता सांसद’ के पोस्टर

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है कि ‘जाने वह कौन सा देश, जहाँ तुम चले गए।’ इतना ही नहीं इन पोस्टर पर पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो पर लिखा है ‘लापता वाराणसी सांसद।’

प्रशासन को इस बात की जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पोस्टर को उतारने का काम शुरू कर दिया गया। ये पोस्टर शहर की दीवारों, कचहरी के आस-पास और कई अन्य जगहों पर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों को पुलिस कर्मियों द्वारा दीवार से हटाते हुए देखा गया।

इन पोस्टर को लगाने वाले का नाम नहीं लिखा है, लेकिन पोस्टर पर निवेदक के रूप में ‘लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी’ लिखा है. पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि अगर प्रधानमंत्री नहीं मिले तो काशी के लोगों को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराना पड़ेगा। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है कि ये पोस्टर किसने लगवाए।

गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी, अमेठी से सांसद राहुल गाँधी और रायबरेली से सांसद सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र में भी लगाए जा चुके हैं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital