वायनाड में बोले राहुल: नफरत और झूठ का ज़हर फैलाकर देश को बाटते हैं पीएम मोदी

वायनाड में बोले राहुल: नफरत और झूठ का ज़हर फैलाकर देश को बाटते हैं पीएम मोदी

वायनाड। लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से जीत दर्ज करने के बाद अपने तीन दिवसीय दौरे वायनाड पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और पीएम मोदी पर सीधे हमले किये।

कलपेट्टा में अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव अभियान झूठ, जहर, नफरत से भरा था और इसने लोगों को विभाजित किया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं। पीएम मोदी जहर का प्रयोग करते हैं। मैं बहुत ही कड़े शब्द का प्रयोग कर रहा हूं, लेकिन वह देश को बांटने के लिए नफरत का जहर फैलाते हैं। वह क्रोध और घृणा का जहर फैलाकर लोगों को बांटते हैं और चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश की सबसे खराब भावना गुस्सा, झूठ और असहिष्णुता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं एक मजबूत शब्द का उपयोग कर रहा हूं लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को विभाजित करने के लिए घृणा के जहर का उपयोग करते हैं। वह इस देश के लोगों को विभाजित करने के लिए क्रोध और घृणा का उपयोग करते हैं। वह चुनाव जीतने के लिए झूठ का इस्तेमाल करते हैं।’

रोड शो के दौरान लोगों से उन्होंने कहा कि यूं तो वह कांग्रेसी हैं, लेकिन वह राजनीति से परे जाकर काम करेंगे और हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केरल से सांसद होने के नाते वह संसद के बाहर और भीतर न सिर्फ वायनाड बल्कि समूचे राज्य के मुद्दे उठायेंगे। राहुल ने कहा कि वायनाड का प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह किसी उम्र का हो, किसी क्षेत्र का हो, कहीं से भी आता हो, या वह किसी भी विचारधारा से हो, वह सबके लिए काम करेंगे।

इससे पहले राहुल ने मल्लापुरम में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं केरल का सांसद हूं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि न सिर्फ वायनाड बल्कि पूरे केरल के नागरिकों से जुड़े मुद्दों को आवाज दूं। वायनाड के लोगों की आवाज सुनना और उनकी आवाज बनना मेरा कर्तव्य है। आप सभी के प्रेम और स्नेह का धन्यवाद, जो आपने मेरे लिए दिखाया।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने दो सीटों अमेठी और वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ा था। जिसमे अमेठी में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा वहीँ वायनाड सीट पर उन्होंने अच्छे वोटो से विजय हासिल की। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी पहली बार तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड की यात्रा पर हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital