वादा करके भूले पीएम, 1350 किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे शख्स को राहुल ने दिया भरोसा

वादा करके भूले पीएम, 1350 किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे शख्स को राहुल ने दिया भरोसा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के राउरकेला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था लेकिन अब तक इस वादे को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।

पीएम मोदी को उनका वादा याद दिलाने की ललक में मुक्तिकांत बिस्वाल नामक एक युवक ने ओडिशा से दिल्ली तक का 1350 किलोमीटर तक का सफर पैदल चलकर पूरा किया लेकिन वह आगरा में हाइवे पर बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा।

पेशे से मूर्ति बनाने का काम करने वाले मुक्तिकांत बिस्वाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वादा करके भूल गए हैं। उन्होंने उन्होंने राउरकेला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने राउरकेला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का अपना वादा पूरा नहीं किया।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर रविवार को ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि देश के लोग और कांग्रेस पार्टी इस वादे को पूरा करेगी। राहुल गांधी ने लिखा, ‘पीएम ने 3 साल पहले राउरकेला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था। अब मुक्तिकांत 1300 किमी चलकर दिल्ली पहुंचे हैं, क्योंकि पीएम ने वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं।’

मुक्तिकांत ने बताया पीएम मोदी से उसका निवेदन है कि मेरे होमटाउन के इस्लाम जनरल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जाए और राउरकेला के ब्राह्मनी ब्रिज के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए, जो लाइफलाइन है। उनका कहना है कि पीएम मोदी ने इसका वादा किया था। मुक्तिकांत ने कहा कि मैंने 1350 किलोमीटर पैदल यात्रा की है और अभी मुझे 200 किलोमीटर की यात्रा और करना पड़ेगी।

मुक्तिकांत ने कहा, ‘इस्पात जनरल हॉस्पिटल राउरकेली की लाइफलाइन है लेकिन आज इसकी ये हालत हो गई है कि लोग रोज मर रहे हैं। पीएम ने 4 साल में अपना वादा पूरा नहीं किया, फिर भी मुझे उम्मीद है कि इस साल वे कुछ करेंगे।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital