वाघेला मुकरे, नहीं दिया अहमद पटेल को वोट

वाघेला मुकरे, नहीं दिया अहमद पटेल को वोट

गांधीनगर। गुजरात में आज राज्य सभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें एक सीट पर कड़ी रस्साकशी है। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल और बीजेपी की तरफ से बलवंत सिंह राजपूत मैदान में हैं। राजपूत हाल तक सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक थे।

इस बीच कल तक कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को अपना वोट देने की बात कहने वाले शंकर सिंह वाघेला आज अपने कहे से मुकर गए। उन्होंने कहा कि ‘मैंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है।’ वाघेला ने कहा कि जब कांग्रेस जीतने वाली है ही नहीं तो वोट देने का मतलब नहीं था।

वहीँ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक कंधाल जडेजा ने कहा कि वे इस बारे में कल ही एलान कर चुके हैं। इस बारे में आपको शाम तक सबकुछ पता चल जायेगा।

इस बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि जब मुझे भरोसा है तो इसका मतलब पार्टी को भरोसा है। हम जीतने जा रहे हैं , शाम तक परिणामो का इंतज़ार करिये। अहमद पटेल पांचवें कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे लेकिन बीजेपी ने पटेल के सामने अपने उम्मीदवार को उतार दिया है।

पटेल ने दावा किया कि राकांपा के दो विधायक उन्हें वोट देंगे, लेकिन शरद पवार की पार्टी के एक विधायक ने दावा किया कि दोनों विधायकों को भाजपा के प्रत्याशी बलवंतसिंह राजपूत का समर्थन करने का निर्देश दिया गया है।

गुजरात से शाह और ईरानी का उच्च सदन में पहुंचना तय माना जा रहा है लेकिन राजपूत को जिताने और पटेल को हराने के लिए भाजपा को अतिरिक्त वोट हासिल करने होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital