वाघेला के रहते कांग्रेस चुनाव हारे इसका मुझे दुःख है : वाघेला
अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि कांग्रेस अपना होमवर्क नहीं करती इसलिए लगातार चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा कि वाघेला के रहते कांग्रेस चुनाव हारे इसका मुझे अफ़सोस होता है लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस अपना होम वर्क नहीं करती।
बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम देने के लिए वाघेला द्वारा बुलाये गए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में दुःख व्यक्त करते हुए वाघेला ने कहा कि पिछले चुनावो में एन वक़्त पर 28 सीटों के उम्मीदवार बदल दिए गए और ये सभी सीटें हम हारे। उन्होने ख़ुद राहुल गांधी को इस बात की जानकारी दी कि गुजरात कांग्रेस के नेता उन्हें ख़त्म करना चाहते है, जिसे राहुल गांधी ने माना भी है।
वाघेला ने कहा कि जो होमवर्क पार्टी को चुनाव से पहले करना चाहिये वो होमवर्क पार्टी नहीं कर रही है। यहां तक कि बिना होमवर्क करे मैदान में उतरना कांग्रेस की पुरानी आदत है अगर इस बार भी कांग्रेस अपनी गलती दोहराती है तो वह इस गड्ढे में नहीं गिरेंगे। वही वाघेला ने कहा कि जुलाई में राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक होनी है जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा।
गौरतलब है कि पांच बार लोकसभा सदस्य और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके वाघेला केन्द्र में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद शंकर सिंह वाघेला गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं और फिलहाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।