वाघेला के घर हुई चोरी, शिकायत में लिखवाया “चौकीदार ही चोर है”
अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के घर पर हुई चोरी में वाघेला ने अपने चौकीदार पर शक ज़ाहिर किया है। पेथापुर पुलिस के पास दर्ज कराई गयी शिकायत में वाघेला ने करीब पांच लाख नगद और कीमती सामान चोरी होने की बात कही है।
वाघेला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 4 साल पहले वासुदेव नेपाली नाम के एक सिक्यूरिटी गार्ड को नौकरी पर रखा था। पिछले साल अक्टूबर महीने में वासुदेव अचानक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर से चला गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
शिकायत में कहा गया है कि केवल वासुदेव को ही कमरे की अलमारी में रखे गहने की जानकारी थी। उसका इस्तेमाल सिर्फ वासुदेव ही करता था। चोरी की वारदात में वासुदेव के भी शामिल होने का अंदेशा है।
पुलिस ने फ़िलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आशंका वाले स्थानीय लोगों के अलावा वाघेला के नौकर से भी पूछताछ की जायेगी।