वाघेला के आरोप बेबुनियाद, पार्टी से नहीं निकाला गया था : कांग्रेस

वाघेला के आरोप बेबुनियाद, पार्टी से नहीं निकाला गया था : कांग्रेस

नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेस के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला के पार्टी से निकालने वाले बयान का कांग्रेस ने खंडन किया है। कांग्रेस ने वाघेला के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाले जाने की कार्रवाही नहीं की।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा वाघेला जी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उन्हें पार्टी से निकाले जाने की बात भी बेबुनियाद है। वाघेला जी चाहते थे कि इस वक्त जो राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष हैं उनको हटा दिया जाए। लेकिन पार्टी हमेशा किसी भी एक शख्स से बड़ी होती है।

गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस से निकाले जाने की बात कही थी। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में वाघेला ने बताया कि उन्हें 24 घंटे पहले पार्टी से निकाला जा चुका है।

हालांकि कुछ देर बाद वाघेला ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कांग्रेस केे सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वाघेला ने गुजरात विधान सभा में नेता विपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। वाघेला ने कहा है कि वो किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital