वह हमें पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं, वह हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहते हैं
लखनऊ । प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बसपा पर जमकर निशाना साधा। आजम कहा कि बादशाह ने एक साल में देश के हर परिवार को करोड़पति बनाने का वादा किया था लेकिन अब परदेशी हो गए हैं। मोदी ने विदेशों में ढोल-नगाड़े बजाने का नंगई भरा काम किया है।
इस्लामियां इंटर कालेज में आयोजित ई-रिक्शा वितरण समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम ने कहा कि दो राजनैतिक दलों के हाथ में जूता है और दोनों एक दूसरे को जूते मार रहे हैं। अब यह दो बदतमीजों में मुकाबला है। हमारे ऊपर इल्जाम था कि हमने मुज्जफनगर दंगा कराया है। हमसे कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाए। वह हमें पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं, वह हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहते हैं। यह बात साबित हो कि दंगा मैंने कराया था तो मुझे कुतुबमीनार की आखिरी मंजिल पर फांसी लगा दो।
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां निगाईं। जबकि कार्यक्रम आयोजक दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा और चेयरमैन फात्मा रजा ने भी कांग्रेस, बसपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।