वसुंधरा राजे को झटका: सरकारी पैसे से नहीं निकाल सकेंगी चुनावी ‘गौरव यात्रा’

वसुंधरा राजे को झटका: सरकारी पैसे से नहीं निकाल सकेंगी चुनावी ‘गौरव यात्रा’

जयपुर। राजस्थान में चुनावी वर्ष में गौरव यात्रा निकाल रहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने आज साफ़ शब्दों में कहा कि सरकारी पैसे से चुनावी यात्रा नहीं निकाली जा सकती।

कांग्रेस की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि गौरव यात्रा के दौरान चलने वाले वाहनों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को छोड़कर मंत्रियों अधिकारियों पर सरकारी पैसे खर्च नहीं होंगे।

कांग्रेस ने राजस्थान हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई थी कि राज्य की वसुंधरा राजे सरकार सरकारी खजाने से चुनावी यात्रा निकाल रही हैं। इस यात्रा पर पैसा सरकारी खजाने से खर्च किया जा रहा है।

याचिका में कहा गया था कि सीएम वसुंधरा राजे अपनी इस चुनावी यात्रा के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही हैं। चुनावी यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए कलेक्टर व एसपी की मदद ली जा रही हैं। इतना ही नहीं योजना के लाभार्थियों को बुलाकर यह समझाया जा रहा है कि बीजेपी को वोट दें।

कांग्रेस के याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने बीजेपी को और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब में राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने कहा था कि बीजेपी राज्य सरकार की मिलीजुली यात्रा है। इस पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।

राजस्थान हाईकोर्ट के जज जीआर मूलचंदानी ने आज इस मामले में फैसला सुनाया है और कहा कि चुनावी यात्रा पर सरकारी पैसा खर्च नहीं होना चाहिए। कोर्ट के फैसले के बाद अब वसुंधरा राजे सरकार सरकारी ख़ज़ाने का पैसा यात्रा पर खर्च नहीं कर सकेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital