वरुण गांधी बोले “बिना दांत वाला शेर है चुनाव आयोग”

हैदराबाद। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने चुनाव आयोग की विवशता को लेकर गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक ऐसा शेर है जिसके दांत नहीं हैं। दरअसल वरुण गांधी का मतलब उस शेर से था जो दहाड़ तो सकता है लेकिन हमला नही कर सकता ।
वरुण गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनावी खर्च का हिसाब न देने पर कभी किसी राजनैतिक दल की मान्यता को निरस्त नहीं किया है।
अपने चिरपरिचित अंदाज में वरुण गांधी ने कहा कि राजनैतिक दल चुनावी कैंपेन पर बहुत अधिक खर्च करते हैं और चुनाव लड़ने के लिए सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को मौका नहीं देती है।
वरुण गांधी ने कहा कि आयोग की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह बिना दांत वाला शेर है, संविधान के अनुच्छेद 324 के अनुसार चुनाव आयोग चुनाव की प्रक्रिया को देखता है, लेकिन क्या यह सच में ऐसा करता है।
वरुण गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग के पास किसी भी तरह की शक्ति नहीं है, एक बार चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव आयोग निष्क्रिय हो जाता है, उसके पास चुनाव खत्म होने के बाद केस दर्ज करने की भी ताकत नहीं होती है, इसके लिए उसे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है।
गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल के साथ गुजरात के चुनावी कार्यक्रम का एलान न करने पर चुनाव आयोग के फैसले पर कांग्रेस सहित विपक्ष के कुछ नेताओं ने सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने इस मामले में मोदी सरकार पर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बयान ऐसे समय आया है जब उसके निर्णय पर ऊँगली उठ रही है। बता दें कि इससे पहले भी वरुण गाँधी कई मुद्दों पर अपनी पार्टी और सरकार से अलग हटकर राय रख चुके हैं।
हाल ही में रोहिंग्या मुसलमानो को लेकर उनके लेख ने बीजेपी में बेचैनी बढ़ा दी थी। वरुण गांधी ने अपने लेख में रोहिंग्या मुसलमानो को भारत में पनाह देने का समर्थन करते हुए उनके साथ अच्छा सलूक किये जाने की बात कही थी।
वहीँ बीजेपी और मोदी सरकार की राय इससे भिन्न है। रोहिंग्या मुसलमानो के मुद्दे पर सरकार का कहना है कि रोहिंग्या मुसलमानो को देश में शरण देने से देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।