वन नेशन-वन इलेक्शन: कांग्रेस सहित इन दलों ने पीएम की बैठक में शामिल होने से किया इंकार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर बुलाई गई विपक्षी दलों के अध्यक्षों की बैठक में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने भाग लेने से इंकार कर दिया है।
एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, टीडीपी, आप और बहुजन समाज पार्टी ने भाग न लेने का एलान किया है।
पीएम मोदी द्वारा बुलाई गयी बैठक में सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शामिल न होने का एलान किया था। वहीँ आज हो रही बैठक के शुरू होने से पहले कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, तेलगुदेशम, डीएमके और आम आदमी पार्टी ने भी एलान किया कि उनका कोई प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा।
हालाँकि इस बैठक में समाजवादी पार्टी, एनसीपी और जनता दल सेकुलर के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसके अलावा एनडीए के घटक दलों में जनता दल यूनाइटेड, शिवसेना, अपना दल के अलावा वाईएसआर कांग्रेस, टीआरएस और बीजू जनता दल के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
मायावती ने बैठक में शामिल न होने की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना उचित है। देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है।’
मायावती ने आगे लिखा, ‘बैलट पेपर के बजाय ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरे का सामना है। ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है। ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने हेतु अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो मैं अवश्य ही उसमें शामिल होती।’